
13 टीमों की इस चैम्पियनशिप की शुरुआत इस साल की गई थी.
World Cup Super League:13 टीमों की चैम्पियनशिप इस साल ही शुरू हुई जिससे आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिये सीधे सात क्वालीफायर भी तय होंगे.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 2, 2020, 9:16 PM IST
आरोन फिंच की अगुआई वाली आस्ट्रेलियाई टीम ने सभी विभागों में शानदार प्रदर्शन के बूते विराट कोहली की टीम पर श्रृंखला के शुरूआती दो मैचों में जीत हासिल की कैनबरा में तीसरे वनडे में पदार्पण कर रहे टी नटराजन ने मार्नस लाबुशेन को आउट कर अपना पहला अंतरराष्ट्रीय विकेट झटका.
विश्व कप 2023 के लिये सीधे सात क्वालीफायर होंगे तय
आस्ट्रेलिया ने 13 टीम की चैम्पियनशिप की पिछली श्रृंखला में इंग्लैंड को 2-1 से शिकस्त दी थी. 13 टीमों की चैम्पियनशिप इस साल ही शुरू हुई जिससे आईसीसी पुरूष क्रिकेट विश्व कप 2023 के लिये सीधे सात क्वालीफायर भी तय होंगे. भारत ने मेजबान होने के नाते स्थान पक्का कर लिया. मौजूदा विश्व कप चैम्पियन इंग्लैंड के 30 अंक हैं. उसने चैम्पियनशिप की शुरूआती श्रृंखला में आयरलैंड को 2-1 से हराया था. पाकिस्तान के जिम्बाब्वे के खिलाफ 2-1 की जीत से 20 अंक हैं. जिम्बाब्वे के 10 अंक हैं.