
भैंस का ये वीडियो काफी वायरल हुआ है(वीडियो ग्रैब: फेसबुक/Rohtak News LIVE)
वायरल वीडियो (Viral Video): इस वीडियो में भैंस को काफी तेज प्यास लगती है. लेकिन आसपास पानी न होने की वजह से भैंस ने अपनाई ये ट्रिक…
- News18Hindi
- Last Updated:
September 27, 2020, 8:17 AM IST
इसे भी पढ़ें: 81 साल की दादी ने 85 फुट लंबे पोल पर किया पोल डांस, खुला रह गया सबका मुंह
भैंस ने सींग से चलाया हैंडपंप:
इस वीडियो में कई भैंस घास चर रही हैं. इसमें से एक भैंस को काफी तेज प्यास लगती है. लेकिन आसपास पानी न होने की वजह से भैंस अपने सींग से हैंडपंप का हैंडल चलाती और पानी से अपनी प्यास बुझाती है. 511 हजार लोगों ने भैंस के इस वीडियो को लाइक किया है और 6 हजार से ज्यादा लोगों ने इसपर कमेंट किया है.
वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है कि – ‘इंसानों की अकल तो वीडियो बनाने में लगी है इसीलिए जानवरों को अपनी अक्ल का इस्तेमाल करना पड़ता है नहीं तो प्यासे मर जाते हैं’ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है भैंस ही बड़ी होती है, इंसान की अक्ल जब घास चरती है तो अच्छे खासे फेल हो जाते हैं. भगवान ने यही नियम बनाया है. एक अन्य व्यक्ति ने लिखा है कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी होती है. (वीडियो ग्रैब: फेसबुक/Rohtak News LIVE)