2008 में मस्क ने वीडियो में ये कहा – वायल हुए वीडियो में एलन मस्क कहते हुए सुनाई दे रहे है कि, जब भी कोई टेस्ला रोडस्टर खरीदता है. तो वह पूरा पैसा टेस्ला का सस्ती कारों के विकास के लिए जाता है. उन्होंने अपने वीडियो में मजाकिया लहजे में कहा कि, टेस्ला में मेरी सैलरी न्यूनतम है और मैं एक स्वयंसेवक हूं.
.@elonmusk discussing electric vehicles in 2008 as tesla was nearly out of cash. pic.twitter.com/q41Tw9bfx9
— Tesla Owners Of Silicon Valley (@teslaownersSV) February 22, 2021
वीडियो में मस्क की दूर दृष्टि दिखी- 2008 के इस वीडियो में मस्क की दूर दृष्टि साफ दिखाई दे रही है. जिसमें उन्होंने साफ किया कि, कोई भी नई तकनीक विकसित होने के लिए पूरा समय लेती है. उदाहरण के लिए उन्होंने बताया कि सेल फोन और लैपटॉप अपने शुरुआती दौर में आज जैसे नहीं थे. इन्हें विकसित होने में एक पूरा निश्चित समय लगा. ऐसे में आज आप टेस्ला की सफलता और 2008 की स्थिति को देखे तो समझा जाएंगे कि, मस्क ने कैसे अपनी बात को सच कर दिखाया.
यह भी पढ़ें: Diesel Car से दिल्ली जाने का है प्लान, तो जानें ये नियम नहीं तो जब्त होगी कार!
टेस्ला निर्मित सबसे सस्ती मॉडल 3 कार भारत में होगी लॉन्च- टेस्ला भारत में जल्द ही अपनी सबसे सस्ती कार मॉडल 3 को लॉन्च करने वाली है. आपको बता दें इस कार की कीमत भारत में करीब 60 लाख रुपये के आसपास होगी.
.(tagsToTranslate)Elon Musk(t)video goes viral(t)told(t)why Tesla's car is expensive(t)Auto news(t)Auto(t)एलन मस्क(t)वीडियो वायरल(t)बताया(t)टेस्ला की कार(t)क्यों महंगी(t)ऑटो न्यूज(t)ऑटो