- Hindi News
- Tech auto
- Top 10 Most Fuel Efficient Cars In The Indian Market| These 10 Cars Will Get Mileage Of Up To 25.4 Kmpl, Only One Maruti Suzuki Car In The Top 10 List
नई दिल्ली2 महीने पहले
- कॉपी लिंक

होंडा अमेज़ 1.5L लीटर डीजल (100 पीएस/200 एनएम) इंजन के साथ पांचवें स्थान पर है, इसमें 24.7 kmpl का माइलेज मिलता है
- मोस्ट फ्यूल एफिशिएंट कारों की लिस्ट में हुंडई ऑरा टॉप पर है, इसमें 1.2 लीटर डीजल इंजन है
- लिस्ट में हुंडई वेन्यू 10वें स्थान पर है, इसका 1.5 लीटर डीजल इंजन, 23.3 kmpl का माइलेज देता है
नए बीएस 6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद कई कार निर्माता कंपनियों ने डीजल इंजन मॉडल का प्रोडक्शन ही बंद कर दिया है, क्योंकि नए नियमों का पालन करने के लिए डीजल इंजन को अपग्रेड करना एक बहुत ही महंगा काम था और इससे कार की कीमत में काफी ज्यादा वृद्धि हो रही थी। बावजूद इसके बाजार में कई डीजल कारें मौजूद हैं, जो न सिर्फ नए एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करती हैं, बल्कि सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट कारों की लिस्ट में भी शुमार हैं। बढ़ते ईंधन की कीमतों को देखते हुए यदि आप अधिक माइलेज वाली कार खरीदने की सोच रही हैं, तो हमने ऐसी 10 कारों की लिस्ट तैयार की है, जिसमें अच्छा खासा माइलेज मिल जाएगा…
टॉप 10 की लिस्ट में मारुति सुजुकी की सिर्फ एक कार
- पहले जहां सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट कारों की सूची में मारुति सुजुकी का वर्चस्व था, वहीं नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने जाने के बाद स्थिति पूरी तरह बदल गई है। अब लिस्ट में सबसे ऊपर हुंडई की कॉम्पैक्ट सेडान ऑरा का नाम है, जो भारतीय बाजार की सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट डीजल कार बताई जा रही है, इसमें 1.2 लीटर डीजल इंजन जो 75 पीएस का पावर और 190 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसमें 25.4 kmpl का माइलेज मिलेगा।
- दूसरा स्थान पर टाटा अल्ट्रोज़ है, जिसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 90 पीएस/200 एनएम का पावर जनरेट करता है, कंपनी का दावा है कि इसमें 25.11 kmpl का माइलेज मिलेगा। तीसरा और चौथा स्थान पर भी हुंडई की कारों ने अपनी जगह बनाई। तीसरे स्थान पर 25.1 kmpl माइलेज के साथ ग्रैंड आई 10 निओस और चौथे पर 25 kmpl माइलेज के साथ वरना का स्थान आता है। ग्रैंड आई 10 निओस में 1.2 लीटर (75 पीएस/90 एनएम) डीजल इंजन और वरना में 1.5 लीटर डीजल (115 PS/250 Nm) इंजन मिलता है।
- होंडा अमेज 1.5L लीटर डीजल (100 पीएस/200 एनएम) इंजन के साथ पांचवें स्थान पर है, जिसमें 24.7 kmpl का माइलेज मिलता है, जबकि छठे स्थान पर संयुक्त रूप से फोर्ड फिगो और एस्पायर 1.5L लीटर डीजल इंजन (100 पीएस/215एनएम) हैं, जिसमें 24.4 kmpl का माइलेज मिलता है।
- टॉप 10 की लिस्ट में सिर्फ एकमात्र मारुति सुजुकी डिजायर है, इसमें 90 पीएस/113 एनएम पर रेटेड 1.2 लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इस लिस्ट में एकमात्र पेट्रोल-पावर्ड कार है, जिसमें 24.12 kmpl का माइलेज मिलता है।
- 24 kmpl माइलेज के साथ होंडा सिटी 1.5 लीटर डीजल (100 पीएस/200 एनएम) के साथ आठवें स्थान पर, 23.8 kmpl माइलेज के साथ फोर्ड फ्रीस्टाइल 1.5 लीटर डीजल (100 पीएस/215 एनएम) से साथ नौवें और 23.3 kmpl माइलेज के साथ हुंडई वेन्यू 1.5 लीटर डीजल (100 पीएस/240 एनएम) के साथ दसवें स्थान पर है।
यह है टॉप-10 मोस्ट-फ्यूल एफिशिएंट कारों की लिस्ट
मॉडल | इंजन | माइलेज |
हुंडई ऑरा | 1.2L डीजल|75 PS|190 Nm | 25.4 kmpl |
टाटा अल्ट्रोज़ | 1.5L डीजल|90 PS|200 Nm | 25.11 kmpl |
हुंडई ग्रैंड i10 निओस | 1.2L डीजल|75 PS|190 Nm | 25.1 kmpl |
हुंडई वरना | 1.5L डीजल|115 PS|250 Nm | 25 kmpl |
होंडा अमेज | 1.5L डीजल|100 PS|200 Nm | 24.7 kmpl |
फोर्ड फिगो/एस्पायर | 1.5L डीजल|100 PS|215 Nm | 24.4 kmpl |
मारुति सुजुकी डिजायर | 1.2L पेट्रोल|90 PS|113 Nm | 24.12 kmpl |
होंडा सिटी | 1.5L डीजल|100 PS|200 Nm | 24 kmpl |
फोर्ड फ्रीस्टाइल | 1.5L डीजल|100 PS|215 Nm | 23.8 kmpl |
हुंडई वेन्यू | 1.5L डीजल|100 PS|240 Nm | 23.3 kmpl |
ये भी पढ़ सकते हैं…
कार का कलर फीका पड़ जाने का है टेंशन! तो लगवा सकते हैं पेंट प्रोटेक्शन फिल्म (PPF); कलर को सालों साल सुरक्षित रखेगी, स्क्रैच पड़ने पर खुद ठीक भी करेगी
किस तरह सर्विसिंग के दौरान आपका बिल बढ़ाया जाता है, आप कैसे बच सकते हैं
.(tagsToTranslate)Top 10 Most Fuel-Efficient Cars(t)Top 10 Most Fuel-Efficient Cars(t)Top 10 mileage car