- Hindi News
- Business
- Tata Sons Increases Stake In Tata Chemicals Buys New Shares Worth Rs 76 Crore
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सितंबर 2020 तिमाही के लिए टाटा केमिकल्स के शेयरहोल्डिंग डाटा के मुताबिक कंपनी में टाटा संस की हिस्सेदारी प्रमोटर के रूप में 29.39% थी
- टाटा संस ने टाटा केमिकल्स के कुल 18,07,245 शेयर खरीदे
- शेयरों की खरीदारी ओपन मार्केट बल्क डील के जरिये की गई
टाटा केमिकल्स की प्रमोटर टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड ने बुधवार को कंपनी के 18 लाख से ज्यादा शेयर खरीदे। ओपन मार्केट ट्र्रांजेक्शन के जरिये खरीदे गए इन शेयरों का वैल्यू 76 करोड़ रुपए से ज्यादा है। NSE के बल्क डील डाटा के मुताबिक टाटा संस ने टाटा केमिकल्स के कुल 18,07,245 शेयर खरीदे, जो टाटा केमिकल्स की 0.71 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।
शेयरों की खरीदारी औसत 420.92 रुपए प्रति शेयर की दर पर हुई। इस दर पर टोटल डील वैल्यू 76.07 करोड़ रुपए की हुई। सितंबर 2020 तिमाही के लिए टाटा केमिकल्स के शेयरहोल्डिंग डाटा के मुताबिक कंपनी में टाटा संस की हिस्सेदारी प्रमोटर के रूप में 29.39 फीसदी थी।
BSE पर टाटा केमिकल्स के शेयर 5.48% उछलकर 427.35 रुपए प्रत्येक पर बंद हुए
BSE पर टाटा केमिकल्स के शेयर 5.48 फीसदी उछलकर 427.35 रुपए प्रत्येक पर बंद हुए। BSE पर 2 नवंबर को कंपनी के शेयर 313.5 रुपए पर बंद हुए थे। NSE पर टाटा केमिकल्स के शेयर 5.69 फीसदी तेजी के साथ 428 रुपए पर बंद हुए।
सितंबर में भी टाटा संस ने खरीदे थे 63.57 करोड़ के शेयर
सितंबर में टाटा संस ने टाटा केमिकल्स के 22,10,425 शेयर खरीदे थे। वह खरीदारी प्रति शेयर 287.58 रुपए की दर से हुई थी। जिसकी टोटल वैल्यू 63.57 करोड़ रुपए थी।
इस साल टाटा केमिकल्स के शेयर 45% से ज्यादा उछले
टाटा केमिकल्स के शेयर इस साल 45.30% उछले हैं, जबकि निफ्टी में इस दौरान 7.77% का उछाल आया है। मार्च के निचले स्तर से टाटा केमिकल्स के शेयर 100 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं, जबकि इस दौरान निफ्टी 72.32 फीसदी चढ़ा है।