- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Rohit Sharma Ajinkya Rahane R Ashwin | India Vs England 1st Test 2021 Cricket Update In Chennai Photos; Virat Kohli Joe Root
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
चेन्नई25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कोरोना के बीच 15 महीने बाद भारतीय टीम की घरेलू टेस्ट में हार के साथ वापसी हुई है। उसे इंग्लैंड ने 227 रन से शिकस्त दी। कोरोना से पहले टीम इंडिया ने अपने घर में बांग्लादेश को नवंबर 2019 में 2-0 से टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी थी।
इंग्लैंड के खिलाफ घर में पहला टेस्ट खेल रहे रोहित शर्मा कुछ खास नहीं कर सके। वे मैच में सिर्फ 18 ही बना पाए। वहीं, पिछले महीने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जिताने वाले अजिंक्य रहाणे का परफॉर्मेंस भी फ्लॉप ही रहा।

रहाणे ने भारतीय जमीन पर अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट खेले, जिसमें सिर्फ 64 रन ही बना सके।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहली पारी में 11 और दूसरी पारी में 72 रन की पारी खेली।

ऋषभ पंत ने पहली पारी में 91 रन की पारी खेली थी। इसके बदौलत टीम इंडिया ने 337 रन का स्कोर बनाया।

इंग्लिश बॉलर डॉम बेस ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में एक विकेट अपने नाम किया।

इंग्लिश कप्तान जो रूट ने पहली पारी में दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 377 बॉल पर 218 रन की पारी खेली।

रूट की पारी को बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 578 रन का स्कोर बनाया था।

रूट प्लेयर ऑफ द मैच बने। वे भारत मे पिछले 10 साल में दोहरा शतक जमाने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज हैं।

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने पहली पारी में 2 और सेकंड इनिंग में एक विकेट लिया।

रविचंद्रन अश्विन मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय रहे। उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए।

दूसरी पारी में 420 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ओपनर शुभमन गिल ने 50 रन की पारी खेली।

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 117 रन पर 6 विकेट गंवा दिया थे। इसके बाद कप्तान कोहली इस तरह परेशान नजर आए।

दूसरी पारी में कोहली ने 104 बॉल पर 72 रन की पारी खेलते हुए टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।

इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच ने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए।

कोरोना के कारण चेन्नई के चेपक स्टेडियम में फैंस को एंट्री नहीं मिली। मैच के दौरान पुलिस की टाइट सिक्योरिटी रही।

एंथनी डी मेलो ट्रॉफी के साथ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और इंग्लिश कैप्टन जो रूट।