- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IPL 2021 Schedule; Indian Premier League Governing Council To Take Final Call On Venues Amid Coronavirus Outbreak
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अहमदाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

पिछला IPL टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक UAE में कराया गया था। तब फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर 5वीं बार खिताब जीता था।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का शेड्यूल जल्द ही जारी किया जा सकता है। हालांकि, अब तक इसे तैयार नहीं किया गया। चुनाव के बीच वेन्यू को लेकर सभी राज्यों से बात चल रही है। यह बात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कही। उनके मुताबिक, पंजाब को वेन्यू से हटा दिया गया है, क्योंकि किसान आंदोलन के चलते BCCI मैच के दौरान कोई हंगामा नहीं चाहता।
वेन्यू से पंजाब के साथ हैदराबाद को भी बाहर रखा गया है। इसके चलते सबसे पहले तेलंगाना के मिनिस्टर केटी रामा राव ने BCCI और IPL काउंसिल से टूर्नामेंट के वेन्यू में हैदराबाद को भी शामिल करने की अपील की थी। इसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी मोहाली में मैच कराने की बात कही।
5 राज्यों चुनाव से शेड्यूल बाधित हो सकता है
अगले कुछ महीनों में 5 राज्य असम, बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में चुनाव होने से शेड्यूल बाधित हो सकता है। ऐसे में कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु वेन्यू को लेकर संशय बना हुआ है। साथ ही मुंबई और दिल्ली समेत कुछ शहरों में कोरोना की स्थिति भी ठीक नहीं है। BCCI टूर्नामेंट का शेड्यूल तय करने से पहले सभी वेन्यू पर कोरोना की स्थिति भी देख रही है।
मुंबई, हैदराबाद और पंजाब सभी वेन्यू को लेकर बात चल रही
BCCI सूत्र ने कहा, ‘पंजाब हो या हैदराबाद, शेड्यूल को लेकर सभी वेन्यू पर चर्चा की जा रही है। इस साल IPL कराने की जरूरत है या नहीं, टूर्नामेंट कराने के लिए क्या जरूरत है, इन सभी मुद्दों पर IPL गवर्निंग काउंसिल बात कर रही है। BCCI वेन्यू तय करने से पहले उस राज्य से सहयोग के लिए आश्वासन ले लेना चाहती है।’
सूत्र के मुताबिक, ‘देखना होगा कि चुनाव के बीच किन राज्यों में टूर्नामेंट कराया जाता है। पंजाब की बात करें तो BCCI स्थानीय प्रशासन से बात कर सुरक्षा की गारंटी लेना चाहती है। BCCI नहीं चाहती कि मैच के दौरान कोई अनचाही घटना (किसान आंदोलन से संबंधित) हो।’ मुंबई में मैच होंगे या नहीं, इस पर कहा, ‘हम कोरोना के मामलों को देखते हुए मुंबई पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। एंड टाइम पर कोई फैसला लिया जाएगा।’