Share Market Crash: भारतीय शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं. Sensex करीब करीब 2000 अंक टूटा है, Nifty में भी 550 अंकों से ज्यादा की गिरावट रही है. शेयर बाजार में ये साल 2021 की सबसे बड़ी गिरावट है, इसके पहले 22 फरवरी को सेंसेक्स 50 हजार के नीचे बंद हुआ था. मई 2020 के बाद ये एक दिन में सेंसेक्स की सबसे बड़ी गिरावट है.
Sensex 50,000 के नीचे बंद
सेंसेक्स आज 1939 अंक यानी 3.8 परसेंट टूटकर 49,100 पर बंद हुआ है, 22 फरवरी के बाद से ये सेंसेक्स में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट है, 22 फरवरी को सेंसेक्स 1145 अंक टूटा था. निफ्टी भी 14550 के नीचे बंद हुआ है, निफ्टी ने आज 3.76 परसेंट या 568 अंकों की गिरावट देखी है. 18 मई 2020 के बाद ये निफ्टी की सबसे बड़ी गिरावट है. निफ्टी बैंक भी 18 मई 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट का शिकार हुआ है. इंट्राडे में आज सेंसेक्स ने 49000 का स्तर भी तोड़ा था.
सबसे ज्यादा पिटे
इस गिरावट के सबसे बड़े विलेन वित्तीय शेयर और रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC, HDFC Bank और ICICI Bank रहे. सेंसेक्स के 30 में से 30 स्टॉक्स लाल निशान के साथ बंद हुए हैं. निफ्टी में भी चौतरफा गिरावट की वजह से सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान के साथ बंद हुए हैं.
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
सेक्टोरल इंडेक्स में सबसे ज्यादा पिटाई बैंक इंडेक्स की हुई, बैंक इंडेक्स 4.78 परसेंट गिरा, निफ्टी ऑटो इंडेक्स 3.12 परसेंट टूटकर बंद हुआ. निफ्टी के 50 शेयरों में से एक भी शेयर हरे निशान में नहीं बंद हुआ. निफ्टी के 7 शेयर आज 6 परसेंट से ज्यादा टूटकर बंद हुए हैं. जबकि 6 शेयरों में 5 परसेंट से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. शेयर बाजार में आज जबरदस्त उतार चढ़ाव रहा, जिसकी वजह से वॉलिटैलिटी इंडेक्स VIX करीब 23 परसेंट चढ़कर बंद हुआ
Nifty में सबसे ज्यादा गिरने वाले
ONGC, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावरग्रिड, JSW स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, GAIL, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, ग्रासिम
दुनिया भर के बाजार भी गिरे
सीरिया पर अमेरिका की एयर स्ट्राइक की वजह से भारतीय शेयर बाजारों में ये गिरावट आई है. दुनिया के बाकी देशों के शेयर बाजारों में भी हाहाकार मचा हुआ है. जापान, लंदन, जर्मनी और हॉन्ग कॉन्ग के बाजार भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं.
LIVE TV