
India TWS market defies Covid, grows 723 percent in Q3
नई दिल्ली। भारत का ट्रू वायरलेस स्टीरियो (टीडब्ल्यूएस) मार्केट इस साल की तीसरी तिमाही के दौरान 723 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ा है। काउंटरप्वॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी के कारण वर्क फ्रॉम होम और स्टडी फ्रॉम होम के कारण टीडब्ल्यूएस की मांग में जोरदार वृद्धि दर्ज की गई है। यह एक ऐसा सेगमेंट है, जिसपर महामारी के कारण आर्थिक मंदी का कोई असर नहीं पड़ा है। वहीं दूसरी ओर चीन की शाओमी और रियलमी जैसी कंपनियों को पीछे छोड़कर भारतीय कंपनी बोट आगे निकल गई है।
कैलेंडर वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के दौरान भारतीय कंपनी बोट (boAt) प्रमुख ब्रांड बनकर उभरा है और इसकी बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 18 प्रतिशत हो गई है। 16 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर शाओमी रही।
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय टीडब्ल्यूएस मार्केट में रियलमी तीसरे स्थान पर आ गई है, इसकी बाजार हिस्सेदारी घटकर 12 प्रतिशत रह गई। ऐसा इसलिए ह