
Telegram पर यूज़र्स मैसेज के लिए Auto Delete फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
टेलिग्राम चैट में ऑटो-डिलीट टाइमर को ऑन करने पर चैट के मैसेजेज़ 24 घंटे या 7 दिन के बाद अपने आप डिलीट हो जाते हैं. तो आइए जानें इस फीचर को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है.
एंड्रॉयड के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-
>>सबसे पहले टेलीग्राम ऐप ओपेन करें.
>>अब किसी भी चैट विंडो में चले जाएं.>>अब चैट विंडो के टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट पर टैप करें.
>> इसके बाद ‘Clear History’ ऑप्शन पर जाएं.
>>अब स्लाइडर बटन का इस्तेमाल करके टाइम ड्यूरेशन को सेलेक्ट करें, जिसके लिए आपको ऑटो डिलीट करना है.
>>अब आखिर में ‘Enable’ बटन पर टैप कर दें.
iOS यूज़र्स के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-
–सबसे पहले टेलिग्राम ऐप को ओपेन करें और चैट विंडो खोलें.
–अब मैसेज को प्रेस और होल्ड करके सेलेक्ट करें.
–अब ‘Clear chat’ ऑप्शन पर जाएं.
–अब Auto Delete फीचर को एनेबल करके, टाइम इंटरवल को चुन लें.
.(tagsToTranslate)snapchat(t)IOS(t)How to enable auto-delete feature on Telegram(t)enable auto-delete feature on Telegram(t)Android(t)WhatsApp(t)Telegram(t)send a message at a specific time(t)how to schedule a message(t)how to on Telegram