20 राज्यों में दूसरी लहर की आहट
देश में अब 20 राज्य ऐसे हैं जहां एक्टिव मरीजों की संख्या फिर से बढ़नी शुरू हो गई है. इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल जैसे प्रदेश शामिल हैं. इन राज्यों में हर दिन ठीक होने वाले मरीजों से ज्यादा नए केस में इजाफा हो रहा है. मतलब यहां कोरोना की दूसरी लहर ने आहट दे दी है. अगर यही आलम रहा तो अगले 3-4 दिन में पूरे देश में दूसरी लहर शुरू हो सकती है.
क्या नोट के जरिए भी फ़ैल रहा है कोरोना संक्रमण? रिसर्च में सामने आयी बड़ी जानकारीएक्टिव केस के मामले में भारत अब 7वें नंबर पर
एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का सातवां स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. रिकवरी दुनिया में सबसे ज्यादा भारत में हुई है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.
कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-
>>राजधानी दिल्ली में बुधवार को 99 मरीजों की मौत हुई. अब तक 8720 लोगों की जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटे के अंदर 5246 लोग संक्रमित पाए गए. 5361 लोग रिकवर हुए. अब तक 5 लाख 45 हजार 787 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 38 हजार 287 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 98 हजार 780 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 8720 हो गई है.

देखिए किस राज्य में कोरोना के कितने केस और अब तक कितने मरीजों की गई जान.
>>महाराष्ट्र में बुधवार को 6159 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसी के साथ मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 17 लाख 95 हजार 959 हो गया है. पिछले 24 घंटे के अंदर 4844 लोग ठीक हुए और 65 की मौत हो गई. अब तक 16 लाख 63 हजार 723 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 46 हजार 748 हो गई है.
>>गुजरात में बुधवार को 1540 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. 1283 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि 14 की मौत हो गई. अब तक राज्य में 2 लाख 1 हजार 949 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 14 हजार 187 मरीजों का इलाज चल रहा है. 1 लाख 83 हजार 856 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 3906 हो गई है.
>> राजस्थान में बुधवार को 3285 नए मरीज मिले. 2144 लोग ठीक हुए और 18 की मौत हो गई. इसी के साथ संक्रमितों की संख्या अब 2 लाख 53 हजार 767 हो गई है. इनमें 26 हजार 320 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 25 हजार 229 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर अब 2218 हो गई है.
कितनी है डेथ और रिकवरी रेट?
महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके साथ ही भारत में रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है. फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.46 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 93.72 फीसदी है. एक्टिव केस 5 फीसदी से भी कम है.
दुनिया में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 6 करोड़ के पार
दुनिया के 218 देशों में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या छह करोड़ के पार पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. वहीं रिकॉर्ड 12 हजार कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. एक दिन पहले 11,733 मरीजों की मौत हुई थी. दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका में सबसे ज्यादा मौत हुई है. इसके बाद मैक्सिको, इटली, ब्रिटेन, पोलांड, ब्राजील, भारत, रूस, इरान में मौत के सबसे ज्यादा केस आए.
अब तक 14 लाख कोरोना मरीजों की मौत
वर्ल्डोमीटर वेबसाइट के मुताबिक, दुनिया में अबतक छह करोड़ 7 लाख मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, अबतक 14 लाख 25 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि चार करोड़ 19 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. एक करोड़ 73 लाख 28 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, उनका इलाज चल रहा है.