
विराट कोहली और श्रेयस अय्यर. (फोटो साभार @RCBTweets)
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया. इससे वह आईपीएल 2020 के प्लेऑफ (IPL Playoff) में भी पहुंच गई. दिलचस्प यह है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम हारकर भी प्लेऑफ में पहुंच गई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स के प्वाइंट टेबल में एक बराबर 14-14 अंक हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 2, 2020, 10:52 PM IST
दिलचस्प बात यह है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम हारकर भी प्लेऑफ (IPL Playoff) में पहुंच गई है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के प्वाइंट टेबल में एक बराबर 14-14 अंक हैं. अंक बराबर होने पर नेट रनरेट अहम हो जाता है, जिसमें विराट कोहली के ‘रॉयल चैलेंजर्स’ बेहतर साबित हुए.
That’s that from Match 55.@DelhiCapitals win by 6 wickets and book the No.2 spot in #Dream11IPL 2020 Points Table. pic.twitter.com/QGkcH0TNtF
— IndianPremierLeague (@IPL) November 2, 2020
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली को मालूम था कि अगर उनकी टीम हार जाती है तो नेट रनरेट अहम हो जाएगा. बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए 152 रन बनाए. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे या तो जीतना था या दिल्ली को 17.3 ओवर से पहले नहीं जीतने देना था. बैंगलोर की टीम जीत तो नहीं पाई, लेकिन उसने दिल्ली को 17.3 ओवर से पहले जीतने भी नहीं दिया. इस तरह हारकर भी उसका रनरेट कोलकाता से ऊपर रहा. आईपीएल 2020 में 55 मैच के बाद प्वाइंट टेबल (IPL Point Table) में मुंबई पहले और दिल्ली दूसरे नंबर पर है. इसके बाद बैंगलोर और कोलकाता के 14-14 अंक है. बैंगलोर का रनरेट माइनस 0.172 है. कोलकाता का रनरेट माइनस 0.214 है. दिल्ली ने यह मैच 19 ओवर में 4 विकेट पर 154 रन बनाकर जीता. अगर वह यह मैच 9 गेंद पहले जीत लेती तो बैंगलोर की टीम का रनरेट कोलकाता से कम हो जाता.
अब कोलकाता नाइटराइडर्स के प्लेऑफ खेलने की संभावना टूर्नामेंट के 56वें यानी आखिरी लीग मैच पर टिक गई हैं. यह मैच मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) के बीच होगा. सनराइजर्स (Sunrisers Hyderabad) का रनरेट कोलकाता की टीम से ज्यादा है. इसलिए अगर हैदराबाद की टीम जीती तो प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. अगर मुंबई की टीम जीती तो कोलकाता का प्लेऑफ खेलने का रास्ता साफ हो जाएगा.