
सैम कुर्रन ने अपनी सफलता का क्रेडिट चेन्नई सुपर किंग्स को दिया है.
सैम कुर्रन ने अपनी इस सफलता का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व में खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को दिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 2, 2020, 11:05 AM IST
सैम कुर्रन ने यह स्वीकार किया कि आईपीएल में सीएसके में धोनी के नेतृत्व में खेलते हुए मेरी क्षमताओं में निखार हुआ. धोनी के साथ वह अपने खेल को एक अलग स्तर तक ले जा पाए. सैम कुर्रन ने कहा, ”मैं आईपीएल में गया और खेलते हुए निरंतर बेहतर होता रहा.”
उन्होंने कहा, ”मैंने आईपीएल में काफी एन्ज्वॉय किया और महसूस किया इस टूर्नामेंट की वजह से मेरा खेल एक अलग स्तर पर गया. मैंने अपनी टीम और चेन्नई सुपर किंग्स के कोचिंग स्टाफ से बहुत कुछ सीखा. मुझे लगता है कि मेरे गेम में तब से सुधार आना शुरू हुआ, जब से मैं वहां था. मैं वहां था और मैं लगातार सुधार करने की कोशिश कर रहा था और ऐसा हुआ भी.”
“I really enjoyed the IPL and feel I’ve taken my game to a different standard in terms of my learning. I took a lot away from that group and coaching staff at Chennai. I feel my game has improved since I went there and I want to keep trying to improve and become a regular.” pic.twitter.com/C1m0ptrcDU
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 29, 2020
सैम कुर्रन ने पहले टी20 में 28 रन देकर 3 विकेट लिए. इंग्लैंड ने जीत का सिलसिला जारी रखा. दूसरे मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका की 4 विकेट से हराकर 2-0 की लीड ले ली. इसके बाद इंग्लैंड ने तीसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से जीत ली है.
IND vs AUS: नटराजन को प्लेइंगXI में मिली जगह, लेकिन डेविड वॉर्नर की इच्छा रह गई अधूरी
हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल का 13वां सीजन सबसे खराब रहा. बावजूद इसके सैम कुर्रन सीएसके लिए सकारात्मक पक्ष रहे. उन्होंने 14 मैचों में 13 विकेट लिए. उन्होंने बेहतर बल्लेबाजी करते हुए 186 रन भी बनाए. इस सीजन में कुर्रन ने 15 छक्के लगाए.