गोंद के लड्डू बनाने के लिए सामग्री
आटा- 2 कप या आधा किलो
घी- 2 कप
चीनी- 2 कप (बारीक पिसी हुई)
खाने वाला गोंद- 100 ग्राम
कटे हुए काजू- 100 ग्राम
बादाम- 100 ग्राम
तरबूज के बीज- 20 से 40 ग्राम
गोंद के लड्डू बनाने की विधि
-एक कड़ाही में घी को हल्का सा गर्म करें और उसमें गोंद को डालकर फ्राई करें.
-गोंद को गोल्डन ब्राउन होने तक पकाएं. इसके बाद इसे कूट लें और पाउडर बना लें.
-इसके बाद फिर से कहाड़ी को गर्म करें और उसमें घी और आटे को मिलाकर भूनें.
-जब आटा हल्का ब्राउन कलर का हो जाए तो इसे आंच से उतार दें.
-आटे को एक खाली या बड़े बर्तन में निकालकर काजू, बादाम, गोंद और तरबूज के बीज डालें और अच्छे से मिक्स करें.
-अब इस मिश्रण में पीसी हुई चीनी मिलाकर ठंडा होने के लिए रखें.
-जब आटे, गोंद और चीनी का मिक्स हल्का गर्म और हल्का ठंडा हो तो इसके गोल-गोल लड्डू बनाना शुरू करें.
-लड्डूओं को आकर्षित दिखाने के लिए आप इसके ऊपर बादाम या काजू भी लगा सकते हैं.
-इन लड्डूओं को खाने के लिए मीठे या स्नैक्स के तौर पर आसानी से परोसा जा सकता है.