भारतीय कप्तान का वनडे में औसत 60 के करीब है और उनके नाम 43 शतक तथा 59 अर्धशतक हैं. उन्होंने 2008 में वनडे क्रिकेट में पदार्पण किया था. विराट कोहली इस मैच में 63 गेंद में 78 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर एलेक्स कैरी को कैच देकर आउट हुए. तेंदुलकर ने 1989 से 2012 के बीच 463 वनडे में 44 . 83 की औसत से 18426 रन बनाये जिसमें 49 शतक और 96 अर्धशतक शामिल थे.
रवींद्र जडेजा ने मांजरेकर को दिया करारा जवाब, कैफ ने कहा- वो अंडररेटेड प्लेयर हैं
विराट कोहली की इस उपलब्धि पर सूर्यकुमार यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा- सबसे तेज एक और माइलस्टोन तक पहुंचने वाले विराट कोहली. वनडे क्रिकेट में 12,000 रन. क्या खिलाड़ी है… द ब्रैंड… सूर्यकुमार यादव के इस ट्वीट पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
Fastest to reach another Milestone @imVkohli 🔥 12,000 Runs in ODI cricket. What a Player 👏 #AUSvIND #IndianCricketTeam #TheBrand pic.twitter.com/b5WingkseU
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) December 2, 2020
दरअसल, विराट कोहली को लेकर एक विवादास्पद ट्वीट को लाइक करने के बाद सूर्यकुमार यादव की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई थी. इस आलोचना के बाद यादव ने ट्वीट को अनलाइक कर दिया था, लेकिन फिर भी उन्हें ट्रोलिंग का काफी सामना करना पड़ा था. उस घटना के बाद से सूर्यकुमार यादव विराट कोहली को लेकर कुछ ट्वीट कर चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें ट्रोल किया जाता है. अब एक बार फिर से विराट कोहली की तारीफ में ट्वीट करने पर सूर्यकुमार यादव को ट्रोल किया जा रहा है.
Chronology deko bandhe ki aur samaj jao…😅😂
— endorse guy.. (@iSandeepBiradar) December 2, 2020
Ab to tum har ek run pe bdhai doge 😂
— Shivam Singh Rajput🚩 (@shivamsingh037) December 2, 2020
नहीं लेगा
— सुयश स्वरूप சுயஷ் ஸ்வரூப் 🏏🇮🇳🕉️卐🚩📽️ (@sscomp32) December 2, 2020
Trying hard to get into the team
— Dhanush (@D17333) December 2, 2020
Bhai ab jyada kar raha hai😂😂😂
— Viraj suru (@SuruViraj) December 2, 2020
Desperate of blue jursy
— rockstar_45 (@AkashRabade) December 2, 2020
बता दें कि मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने आईपीएल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को ट्रोल करने वाले एक विवादित ट्वीट को लाइक किया था. एक फैन पेज पर विराट कोहली को लेकर एक मीम शेयर किया गया था, जिसमें कोहली को ‘पेपर कैप्टन’ कहा गया. हालांकि, सूर्यकुमार यादव ने उस ट्वीट को अनलाइक कर दिया लेकिन तब तक वह सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुका था.
इन महिला क्रिकेटरों ने सेम सेक्स पार्टनर को बनाया अपना जीवनसाथी
पिछले तीन आईपीएल सीजन से सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोल रहा है. आईपीएल 2018 में उनके बल्ले से 14 मैचों में 512 रन निकले. इसके बाद उन्होंने पिछले आईपीएल सीजन में 16 मैचों में 424 रन बनाए. आईपीएल 2020 में भी उन्होंने लगातार तीसरे सीजन में 400 का आंकड़ा पार करते हुए 480 रन बनाए. बावजूद इसके उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नहीं चुना गया, इस पर कई क्रिकेट दिग्गजों ने हैरानी जताई थी.