
लक्ष्मी विलास बैंक के 20 लाख ग्राहक हैं. वहीं, इसके कर्मचरियों की संख्या 4000 है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने संकटग्रस्त लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) का डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड (DBS Bank India ltd.) के साथ विलय (Merger) कर दिया है. ये विलय 27 नवंबर 2020 से लागू हो रहा है. सिंगापुर (Singapore) का ये बैंक एलवीएस बैंक में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश (Investment) करेगा. विलय के बाद मोरेटोरियम भी खत्म हो जाएगा.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 26, 2020, 12:11 AM IST
बैंक के 20 लाख डिपॉजिटर्स पर पड़ेगा ये असर
लक्ष्मी विलास बैंक से पहले रिजर्व बैंक ने यस बैंक (YES Bank) और पीएमसी बैंक (PMC Bank) पर भी कई तरह की रोक लगाई थीं. लेकिन, यह पहली बार है कि केंद्रीय बैंक ने किसी भारतीय बैंक (Indian Bank) को संकट से उबारने के लिए विदेशी बैंक में विलय का फैसला लिया हो. अब सवाल ये उठता है कि एलवीएस का नाम बदलने के बाद बैंक के ग्राहकों (Bank Customers) और कर्मचारियों (Bank Employees) का क्या होगा. कैबिनेट में लिए गए फैसलों को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने बताया कि बैंक के 20 लाख ग्राहकों को राहत मिलेगी. वे शुक्रवार से अपने खातों को डीबीएस बैंक इंडिया के ग्राहकों के तौर पर ऑपरेट कर सकेंगे. बेलआउट पैकेज के तहत लक्ष्मी विलास बैंक के जमाकर्ताओं को उनका पूरा पैसा मिल जाएगा. अगर वे बैंक में अपना पैसा रखना चाहें तो भी सुरक्षित रहेगा.
ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार का बड़ा फैसला! 15 जनवरी से बदल जाएगा कॉल करने का तरीका, DoT ने जारी किए नए नियमएलवीएस की सेहत बिगाड़ने वाले होंगे दंडित
जावड़ेकर ने बताया कि विलय से लक्ष्मी विलास बैंक के कर्मचारियों को भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. बैंक के 4,000 कर्मचारियों की सेवाएं भी सुरक्षित रहेंगी. उन्होंने कहा कि सिर्फ लक्ष्मी विलास बैंक की वित्तीय सेहत को खराब करने वाले लोगों को दंडित किया जाएगा. बता दें कि लक्ष्मी विलास बैंक इस साल का दूसरा बैंक है, जिसे रिजर्व बैंक ने डूबने से बचाया है. मार्च 2020 में आरबीआई ने यस बैंक को डूबने से बचाया था. प्लान के मुताबिक, सिंगापुर सरकार समर्थित डीबीएस बैंक लक्ष्मी विलास बैंक में 2,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगा. इसके तहत लक्ष्मी विलास बैंक की 560 शाखाओं के जरिये डीबीएस बैंक की पहुंच इसके होम, पर्सनल लोन और स्मॉल स्केल इंडस्ट्री लोन ग्राहकों तक हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- अब डेंगू-चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाएगा इंश्योरेंस! IRDA ला रहा है बीमा पॉलिसी, ये होगा फायदा
एलवीएस के श्रेयरहोल्डर्स को नहीं मिलेंगे पैसे
विलय के बाद डीबीएस इंडिया को लक्ष्मी विलास बैंक की 563 शाखाओं, 974 एटीएम और रिटेल बिजनेस में 1.6 अरब डॉलर की फ्रेंचाइजी मिलेगी. वहीं, 94 साल पुराने लक्ष्मी विलास बैंक की इक्विटी पूरी तरह खत्म हो जाएगी. बैंक का पूरा डिपॉजिट डीबीएस इंडिया के पास चला जाएगा. ऐसे में बैंक के शेयर होल्डर्स को पैसा नहीं मिलेगा. बता दें कि आरबीआई ने लक्ष्मी विलास बैंक पर इसी महीने 1 महीने का मोरेटोरियम लागू किया था. उसने बैंक के ग्राहकों के लिए पैसे निकालने की सीमा भी तय कर दी. बैंक के ग्राहक अपने खाते से 25,000 रुपये से ज्यादा रकम नहीं निकाल सकेंगे. रिजर्व बैंक के अनुसार लक्ष्मी विलास बैंक की वित्तीय स्थिति लगातार बिगड़ती रही है.