
इस HRMS की मदद से रेलवे कर्मचारियों और पेंशनधारकों के कई काम ऑनलाइन ही हो जाएंगे.
रेल मंत्रालय (Ministry of Railway) ने गुरुवार को अपने लाखों कर्मचारी व पेंशनधारकों के लिए एचआर मैनेजमेंट सिस्टम (HRMS) लॉन्च किया है. इसके तहत कर्मचारियों को पीएफ बैलेंस, पीएफ एडवांस समेत कई जरूरी जानकारियां ऑनलाइन ही मिल सकेंगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 26, 2020, 4:57 PM IST
इसमें एक एम्प्लॉई सेल्फ सर्विस (ESS- Employee Self Service) मॉड्यूल भी है, जिसके जरिए कर्मचारियों HRMS के अन्य मॉड्यूल से इंटरएक्ट कर सकेंगे. कर्मचारी अपने कई जरूरी में सुधार के लिए इसी HRMS के जरिए संपर्क कर सकेंगे.
घर बैठे पीएफ एडवांस के लिए आवेदन कर सकेंगे
इसमें से एक मॉड्यूल प्रोविडेंट फंड एडवांस (PF Advance) का है. इसके जरिए कर्मचारी घर बैठे ऑनलाइन ही अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकेंगे और पीएफ एडवांस के लिए आवेदन कर सकेंगे. एडवांस प्रोसेसिंग ऑनलाइन ही की जाएगी और कर्मचारी अपने पीएफ एप्लीकेशन स्टेटस को ऑनलाइन ही चेक कर सकेंगे.