
अपने भाई शोविक चक्रवर्ती के साथ एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती.
Rhea Chakraborty Brother Showik Chakraborty: मंगलवार को ड्रग मामले में सुनवाई करने के बाद मुंबई स्थित स्पेशल NDPS कोर्ट ने शौविक चक्रवर्ती को जमानत दे दी.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 2, 2020, 3:51 PM IST
मंगलवार को ड्रग मामले में सुनवाई करने के बाद मुंबई स्थित स्पेशल NDPS कोर्ट ने शौविक चक्रवर्ती को जमानत दे दी. बता दें कि शौविक चक्रवर्ती पर सुशांत और अन्य के साथ ड्रग्स की लेन-देन करने और सेवन करने का आरोप लगा है. इससे लगभग दो महीने पहले बॉम्बे उच्च न्यायालय ने शौविक की जमानत याचिका को खारिज कर दिया था.
4 सितंबर को किया गया था शौविक को गिरफ्तार
24 साल के शौविक को चार सितंबर को गिरफ्तार किया गया था. तब से उन्हें विशेष अदालत और बॉम्बे उच्च न्यायालय ने जमानत देने से इनकार कर दिया था. अदालत ने पाया कि वह ड्रग डीलरों के संपर्क में थे और अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स की आपूर्ति करने के लिए उन्होंने ड्रग्स खरीदा था.रिया चक्रवर्ती को पहले ही मिल चुकी है जमानत
एनसीबी ने ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था. हालांकि, रिया को 7 अक्टूबर को बॉम्बे हाईकोर्ट से बेल मिल गई थी. रिया करीब 28 दिन जेल में रही थीं. इसके अलावा अदालत ने दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा की जमानत भी मंजूर कर ली थी, लेकिन मामले में आरोपी और रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती अभी भी जेल में ही थे.