
Motorola के 3 स्मार्टफोन को काफी अच्छे डिस्काउंट पर घर लाया जा सकता है,
स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली बेस्ट डील के बारे में बात की जाए तो मोटोरोला के स्मार्टफोन्स को काफी अच्छे ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है…
- News18Hindi
- Last Updated:
November 11, 2020, 5:49 AM IST
Moto G9 पर होगी बजत
मोटोरोला के Moto G9 को Flipkart की Big Diwali Sale में 9,999 रुपये पर उपलब्ध कराया जा रहा है. फोन की असल कीमत 14,999 रुपये है. इसके अलावा फोन पर एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी पाया जा सकता है, जिसके तहत स्मार्टफोन पर अधिकतम 9,400 रुपये की बचट की जा सकती है.
फीचर्स की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप का दिया गया है. मोटो जी9 स्नैपड्रैगन 662 पर काम करता है और 4 जीबी रैम से लैस है. अगर आप स्टॉक एंड्रॉयड एक्सपीरिएंस वाले स्मार्टफोन को तलाश रहे हैं, तो मोटो G9 इस कीमत पर एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन हो सकता है. पावर के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.Motorola Edge+ पर भी पाएं ऑफर
Flipkart बिग दिवाली सेल पर Motorola Edge+ स्मार्टफोन को 64,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. मोटोरोला का ये स्मार्टफोन Snapdragon 865 चिपसेट के साथ पेश किया गया है. इस स्मार्टफोन के साथ ग्राहक बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज बेनिफिट का ऑफर भी ले सकते हैं.
मोटोरोल एज प्लस में 6.7 इंज फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. मोटोरोला एज प्लस एंड्रॉयड 10 पर चलता है. इसमें फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस और 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरे, 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो के साथ ToF सेंसर का सपोर्ट मिलेगा.
Motorola Razr 5G पर 40 हज़ार का फायदा
मोटोरोला Razr स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक इस फोन को करीब 40,000 रुपये के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. इस डिस्काउंट ऑफर के साथ फोन को 1,24,999 रुपये की बजाय 84,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस 5G फोन में 6.2 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले दिया गया है. ये फोन ऑक्टा-core Snapdragon 765G SoC प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है. Motoroal Razr 5G स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 48MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है.
.(tagsToTranslate)Moto G9(t)Motorola Edge plus(t)Motorola Razr 5G(t)मोटोरोला(t)Moto(t)Moto(t)Motorola best phone(t)flipkart best deals and offers