
बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट की हुई शादी (फोटो-बजरंग पूनिया इंस्टाग्राम)
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia weds Sangeeta Phogat) ने गुरुवार को संगीता फोगाट से शादी की, दोनों ने हरियाणा के बलाली गांव में पारंपरिक अंदाज में विवाह किया.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 26, 2020, 7:10 PM IST
बजरंग और संगीता ने लिए 8 फेरे
गांव खुड्डन के मूल निवासी एवं वर्तमान में सोनीपत में रहने वाले पहलवान बजरंग पूनिया केवल 31 बारातियों को साथ लेकर बुधवार रात संगीता की डोली अपने घर ले जाने के लिए पहुंचे. गांव बलाली में दोनों तरफ से कुल 50 लेकर 60 तक ही मेहमान बुलाए गए थे. तमाम पारिवारिक, सामाजिक, लोक परंपराओं से जुड़ी रस्मों जैसे लग्न, गोरवा, घुड़चढ़ी, वरमाला इत्यादि के बाद संगीता और बजरंग ने सात की बजाय आठ फेरे लिए. बड़ी बहन गीता व बबीता फोगाट की तरह संगीता ने भी आठवां फेरा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के संकल्प के रूप में लिया.
संगीता के पिता पहलवान महावीर फोगाट ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी को घर से विदा करते समय काफी पीड़ा हो रही है, लेकिन संसार के नियमों को निभाना जरूरी है. इसके साथ-साथ उन्हें खुशी है कि उनकी बेटी संगीता पहलवान बजरंग पूनिया जैसे अच्छे युवक और उसके संस्कारी परिवार में जा रही है.

शादी के बाद बजरंग ने पोस्ट किया खास मैसेज (photo-Bajrang instagram screenshot)
शादी के बाद थोड़े बेचैन दिखे बजरंग!
शादी के बाद पहलवान बजरंग ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को साझा किया. उन्होंने लिखा, ‘विवाह एक अद्भुत रस्म है. आज मैंने अपना जीवनसाथी चुना है और उससे उसके घर से अपने घर लेकर आया हूं. फिर भी ऐसा लग रहा है की मैंने एक और परिवार पा लिया है. ज़िंदगी के इस नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहा हूं. खुश भी हूं और थोड़ा सा बेचैन भी. अब इस परीक्षा का सामना करने का समय आ गया है दोस्तों. आपके स्नेह और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद.’ (भाषा के इनपुट के साथ)