न्यूजीलैंड (New Zealand) में पहली बार भारतीय मूल (Indian Origin) का कोई शख्स मिनिस्टर बनाया गया है. उसे तीन महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए गए हैं. उनका नाम है प्रियंका राधाकृष्णन (Priyanca Radhakrishnan). वो चेन्नई (Chennai) में पैदा हुईं. सिंगापुर (Singapore)में बड़ी हुईं और फिर आगे की पढ़ाई के लिए न्यूजीलैंड गईं. वहीं उन्हें अपना जीवनसाथी मिला और वो वहीं बस गईं.