
India vs Australia: जसप्रीत बुमराह ने की जडेजा के एक्शन की नकल (फोटो-बीसीसीआई ट्विटर)
India vs Australia 2020: बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जडेजा, बुमराह और पृथ्वी शॉ एक-दूसरे के बॉलिंग एक्शन की नकल करते दिख रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 25, 2020, 6:33 PM IST
बुमराह ने की जडेजा के एक्शन में गेंदबाजी
बीसीसीआई के वीडियो में सबसे पहले जडेजा ने बुमराह के एक्शन की नकल की. उन्होंने बाएं हाथ से बुमराह की तरह गेंद फेंकी. इसके बाद पृथ्वी शॉ महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले के अंदाज में लेग स्पिन करते दिखे. इसके बाद आया बुमराह का नंबर. बुमराह ने जडेजा के अंदाज में बॉल फेंकी. बुमराह ने हूबहू जडेजा के एक्शन की कॉपी की. यहां तक कि उन्होंने बाएं हाथ से गेंद फेंकी और वो भी बिलकुल सही ठिकाने पर. बुमराह की इस स्किल को देख सभी फैंस दंग रह गए.
Whose bowling actions are @Jaspritbumrah93, @imjadeja and @PrithviShaw imitating? #TeamIndia pic.twitter.com/JvvPXtgbhv
— BCCI (@BCCI) November 25, 2020
पृथ्वी शॉ अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में भी अपने हाथ आजमाए. शॉ ने अनिल कुंबले के अलावा जसप्रीत बुमराह और मुथैया मुरलीधरन के एक्शन में गेंदबाजी की.