बदल गया विश करने का तरीका
अक्सर कोई खास मौका हो या त्योहार आदि हो, इसकी बधाई हम अपनों को देना नहीं भूलते. हालांकि कोरोना काल में इसका तरीका भी बदलने पर हम मजबूर हुए. पहले जहां हम गले मिल कर, हाथ मिला कर शुभकामनाएं देते थे, वहीं अब दूर रहकर संदेशों के जरिये शुभकामनाएं दी गईं. यानी कोरोनावायरस के दौर में लोग मौखिक रूप से और दूर रह कर बधाई देने पर मजबूर हुए.
ये भी पढ़ें – Ginger Benefits: सर्दियों में अदरक वाली चाय इम्यून सिस्टम करेगी मजबूतकोविड-19 ने बदला वर्क कल्चर
यह इस दौर का खास बदलाव कहा जा सकता है. जहां यहां तक कि छात्रों के लिए ऑनलाइन क्लासेज शुरू की गईं, वहीं साहित्यकारों, कलाकारों ने भी अपनी बैठकें, व्याख्यान अन्य कार्यक्रम वीडियो कॉल, ऑनलाइन मीटिंग्स के जरिये किए. वहीं इस महामारी में ज्यादातर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों से वर्कफ्रॉम होम कराना बेहतर समझा. ऐसे में वर्क कल्चर में भी बदलाव आया.
स्वच्छता बनने लगी आदत
COVID-19 की इस पूरी स्थिति से जो सबसे अच्छी बात निकली है, वह है व्यक्तिगत स्वच्छता में सुधार. वे सभी जिन्हें कभी हाथ धोना पसंद नहीं था या जो मानते थे कि उनके हाथ हमेशा साफ रहते हैं, अब उन्हें दिन में कई बार धोने की आदत हो चुकी है.

कोरोना काल में संक्रमण से बचाव के लिए मास्क का चलन बढ़ा. Image Credit:Pexels/cottonbro
बदला गपशप का तरीका
कोरोना काल में दोस्तों से मिलने, उनके साथ घंटों कैफे, रेस्तरां में बैठ कर गपशप करने का तरीका बदल गया. संक्रमण के मद्देनजर दोस्तों संग मौज मस्ती करने का नया तरीका उभरा. अब दोस्त मिल कर वीडियो कॉल के जरिये बातें करते हैं. इसे भी युवा खूब इंजॉय कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें – ये 9 आयुर्वेदिक उपचार सर्दियों में करेंगे फेफड़ों की देखभाल
पूरा हुआ कुकिंग का शौक
लॉकडाउन में घर में रहने के दौरान एक अच्छी बात यह हुई कि अक्सर बाहर निकलने के दौरान फास्ट फूड आदि खाने पर हम जो रुपये खर्च करते थे, उससे एक तरफ जेब ढीली होती थी, तो दूसरी ओर सेहत के लिए भी इन्हें ज्यादा खाना बेहतर नहीं कहा जा सकता. लोग घर में रहे तो उनका कुकिंग का शौक भी निकला और पैसों की बचत भी हुई. इससे सेहत में भी सुधार आया.
मास्क ने लिया फैशन का रूप
कोरोना काल में मास्क पहनने का चलन बढ़ा, ताकि लोग संक्रमण से बचे रहें. पहले हम मास्क को केवल डॉक्टरों के साथ जोड़ कर देखते थे, लेकिन इसे हर किसी के लिए पहनना अनिवार्य है. वहीं मास्क ने अब फैशन का रूप भी ले लिया है. शादी, पार्टी के लिए अलग मास्क, मैचिंग मास्क आदि सब चलन में हैं.