
रोहित शर्मा चोट के कारण टीम से बाहर हैं
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने गुरुवार को कहा कि भारत के पास वनडे टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह लेने के लिए कई बेहतरीन बल्लेबाज है. रोहित चोट के कारण टीम से बाहर हैं.
फिंच ने सीरीज के पहले मैच (India vs Australia) से पूर्व वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हमारे खिलाफ काफी कामयाब भी रहे हैं. रोहित की चोट दुर्भाग्यपूर्ण है.” उन्होंने कहा, ”आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं, लेकिन उनकी जगह जो भी लेगा. शायद मयंक जो खुद भी शानदार फॉर्म में हैं. उसकी जगह लेने के लिए भारत के पास मयंक के रूप में एक और बेहतरीन खिलाड़ी हैं.”
INDvsAUS: रोहित शर्मा के बिना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेगी टीम इंडिया
फिंच आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ खेले हैं. उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने भारतीय कप्तान के खेल में कमजोरियों पर गौर किया? उन्होंने कहा, ”उनमें बहुत कमजोरियां है ही नहीं. उसका रिकॉर्ड देखिये. हमें उसके विकेट की तलाश में रहना होगा. वह वनडे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज है.”चोटिल हरफनमौला मिचेल मार्श की गैर मौजूदगी के बावजूद आस्ट्रेलियाई कप्तान अपनी टीम से संतुष्ट हैं. उनके पास मार्श, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के रूप में तीन हरफनमौला हैं. उन्होंने कहा, ”हमारी टीम इस समय काफी संतुलत है. मैक्सवेल टी20 क्रिकेट में कमाल कर सकते हैं और उनकी गेंदबाजी में काफी सुधार आया है. स्टोइनिस ने भी अनुभव के साथ डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी सीख ली है.”
कोरोना महामारी के बीच जैव सुरक्षित माहौल में हो रहे क्रिकेट के दौरान फिंच ने खिलाड़ियों की देखभार और उनके कार्यभार के प्रबंधन पर जोर दिया. उन्होंने कहा, ”यह ध्यान देना जरूरी है कि वे शारीरिक और मानसिक रूप से कैसा महसूस कर रहे हैं. सभी की तैयारियां और कार्यभार अलग है और उनका प्रबंधन जरूरी है.”
IND VS AUS: पहले वनडे में इन खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं देंगे विराट कोहली, ये होगी Playing 11!
इस सीरीज के दौरान स्टेडियमों में सीमित संख्या में दर्शकों की वापसी होगी, जिसे लेकर फिंच काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, ”आखिरी बार हमने लंबे समय पहले दर्शकों के सामने खेला था. हम काफी रोमांचित हैं और इसके लिए लोगों ने काफी मेहनत की है.”