
ऋषभ पंत प्रैक्टिस सेशन के दौरान ड्रोन कैमरा उड़ाते नजर आए (PTI)
भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से मोटेरा में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में पिंक बॉल टेस्ट खेला जाएगा. बीसीसीआई ने भारतीय टीम की ट्रेनिंग सेशन का वीडियो शेयर किया है. इसमें ऋषभ पंत प्रैक्टिस सेशन के दौरान ड्रोन कैमरा उड़ाते नजर आए.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 23, 2021, 5:24 PM IST
पंत ने ड्रोन उड़ाने का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा कि स्टम्प के पीछे बहुत वक्त बिता लिया. अब मैं नेट्स का मजा कुछ अलग अंदाज में लूंगा. आप सभी मेरे नए दोस्त से मिलें. मैं इसे स्पाइडी बुलाता हूं. भारतीय विकेटकीपर ने इससे पहले भी एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने लोगों को फ्रंट हैंड स्प्रिंग चैलेंज की चुनौती दी थी. उन्होंने इस वीडियो के साथ लिखा था कि जब आप मस्ती करते हैं तो जिंदगी और भी मजेदार हो जाती है. मैं देखना चाहता हूं कि कितने लोग इस चैलेंज को पूरा कर सकते हैं.
I’ve spent a lot of time behind the stumps, thought of taking in a new view at the nets today! Meet my new friend, I call him spidey 😉 #drone #tech #RP17 #17 pic.twitter.com/YYhJo7lp4A
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) February 22, 2021
बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि पंत ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान ड्रोन उड़ाया और खूब मजे किए.
Pulls off brilliant catches & stumpings 👍Hits big sixes with ease 💪@RishabhPant17 now has some fun with the drone camera. 👌👌 @Paytm #INDvENG #TeamIndia pic.twitter.com/vRW6oslCrg
— BCCI (@BCCI) February 23, 2021
फॉर्म लगातार चार टेस्ट में अर्धशतक लगा चुके हैं
टीम इंडिया का ये विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले साल के ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही फॉर्म में हैं. सिडनी टेस्ट में पंत ने चौथी पारी में 87 रनों की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत भारत यह टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रहा था. इसके बाद ब्रिसबेन टेस्ट की चौथी पारी में भी पंत ने नाबाद 89 रन की पारी खेली. पंत की बल्लेबाजी की वजह से टीम इंडिया ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में कामयाब हुई. इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में भी पंत ने 91 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद चेन्नई में ही खेले गए दूसरे टेस्ट में भी उन्होंने 77 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: IND VS ENG: मोटेरा से गावस्कर, कपिल, सचिन, कुंबले का दिल का रिश्ता, जानें यहां के खास रिकॉर्ड
पंत ने 5 दिन पहले करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की थी
इसी फॉर्म की वजह से पंत 5 दिन पहले जारी हुई आईसीसी की वर्ल्ड रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में 11वें स्थान पर पहुंच गए थे.वे पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बने थे, जिसने 700 रेटिंग प्वाइंट का आंकड़ा पार किया था. पंत के 715 रेटिंग प्वाइंट हैं. भारत के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने करियर में सर्वश्रेष्ठ रेटिंग अंक 662 तक ही पहुंचे थे. उनकी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 19वां स्थान थी. पंत पर तीसरे टेस्ट में भी इसी फॉर्म को बरकरार रखने की जिम्मेदारी होगी.