
IRDA ऐसी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी पेश करने की तैयारी में है, जिसमें डेंगू और चिकनगुनिया जैसी वेक्टर बोर्न बीमारियों को कवर किया जाएगा.
बीमा नियामक इरडा (IRDAI) जल्द ही ऐसी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) लाने की तैयारी में है, जिसमें डेंगू, मलेरिया, जीका, चिकनगुनिया जैसे खतरनाक बीमारियों को कवर किया जाएगा. आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ…
- News18Hindi
- Last Updated:
November 25, 2020, 6:44 PM IST
पॉलिसी के तहत एक साल का बीमा
इरडा की इस हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम के साथ आप डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों के लिए एक साल का बीमा करा सकेंगे. वर्तमान में तैयार किए गए प्रस्ताव के तहत इस प्रोडक्ट को एक साल की अवधि के लिए पेश किया जा सकेगा. इसमें वेटिंग पीरियड 15 दिन का होगा. इस इंश्योरेंस पॉलिसी में डेंगू, मलेरिया, फाइलेरिया, काला-अजर, चिकनगुनिया, जापानी इन्सेफिलाइटिस और जीका वायरस जैसे वेक्टर जनित रोग कवर होंगे.
ये भी पढ़ें- Gold Price Today: तेज गिरावट के बाद फिर चढ़ीं सोने-चांदी की कीमतें, फटाफट जानें नए भावकौन-कौन होगा पॉलिसी में शामिल
ड्राफ्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, इस प्रोडक्ट का नाम वेक्टर बॉर्न डिजीज हेल्थ पॉलिसी होगा. यह एक ‘सिंगल प्रीमियम’ प्रोडक्ट होगा यानी केवल एक बार ही प्रीमियम जमा करना होगा. इस प्रीमियम प्रोडक्ट के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 65 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. साथ ही 1 साल से 25 साल तक के आश्रित बच्चे भी इसके तहत कवर होंगे.
ये भी पढ़ें- SBI में अपने Minor बच्चों का खुलवाना चाहते हैं सेविंग अकाउंट, इन 4 आसान स्टेप्स को करें फॉलो
इसलिए जरूरी है हेल्थ इंश्योरेंस
पॉलिसीबाजार के हेल्थ इंश्योरेंस प्रमुख अमित छाबड़ा कहते हैं कि वेक्टर जनित रोगों को ध्यान में रखते हुए ही हम आने वाले समय में ग्राहकों की मदद करने का प्रयास करेंगे. भारत में डेंगू, मलेरिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों से बहुत बड़ी आबादी प्रभावित है. इसका सही इलाज नहीं मिलने के कारण काफी लोगों की मौत हो जाती है. इलाज नहीं मिलने का सबसे बड़ा कारण पैसे की कमी है. इसलिए ऐसी बीमारियों के इलाज के लिए हेल्थ इंश्योरेंस लेना बहुत जरूरी है.